Today Current Affairs- 7 मार्च 2021 करंट अफेयर्स वन लाइनर Current Affairs in Hindi .
Upcoming Government Jobs In 2021
( आने वाली सरकारी नौकरियों के बारे देखिये इस वीडियो में संछिप्त जानकारी )
Today All Current Affairs News in Hindi With Pdf Lets Start This Topic.
Current Affairs | 6 March 2021 | वन लाइनर ✔️ लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अलग सेल होंगे ✔️ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले विश्व के दुसरे विकेटकीपर बन गए है ✔️ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने डीन एल्गर को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है ✔️ कर्नाटक राज्य ने हाल ही में देश की पहली “इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट” पॉलिसी लॉन्च की है ✔️ संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने वर्ष 2023 को “मोटे अनाज का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष” घोषित किया है ✔️ पाकिस्तान ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर कतर के साथ दस साल का समझौता किया है ✔️ जल शक्ति मंत्रालय 100 दिनों का ‘कैच द रेन अभियान’ लॉन्च करेगा जिसका उद्देश्य पूरे देश में जल संरक्षण को बढ़ावा देना है ✔️ शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कर्नाटक और पंजाब में दो नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की है ✔️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप से सम्मानित किया गया है ✔️ दूरसंचार उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद ने हाल ही में मार्केट एक्सेस इनिशिएटिव स्कीम (MAI) के तहत “इंडिया टेलीकॉम 2021” का आयोजन किया है ✔️ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने हाल ही में “ग्लोबल बायो-इंडिया-2021” के दुसरे संस्करण का उद्घाटन किया ✔️ विश्व वन्यजीव दिवस 2021 का विषय Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet है और इसे प्रति वर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है ✔️ विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 03 मार्च को विश्व श्रवण दिवस का आयोजन किया जाता है और विश्व श्रवण दिवस 2021 का विषय Hearing care for ALL, Rehabilitate, Communicate है ✔️ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में ओडिशा राज्य के दूर एकीकृत परीक्षण रेंजचांदीपुर से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया है ✔️ कर्नाटक की राज्य सरकार ने ‘इंजीनियरिंग रिसर्च पॉलिसी’ जारी की है, जिसका उद्देश्य इंजीनियरिंग के भविष्य के कौशल में अनुसंधान और विकास को और विकसित करना है ✔️ सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि द्वारका एक्सप्रेसवे अगस्त 2022 तक पूरा हो जाएगा ✔️ मध्य रेलवे के तहत मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस महाराष्ट्र में आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) गोल्ड प्रमाणन प्राप्त करने वाला पहला रेलवे स्टेशन बन गया है ✔️ ‘लाल चावल’ की पहली खेप को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना कर दिया गया, ‘लाल चावल’ बिना किसी रासायनिक उर्वरक के उपयोग के असम की ब्रह्मपुत्र घाटी में उगाया जाता है ✔️ छह बार के रिकॉर्ड के लिए “विश्व मुक्केबाजी चैंपियन” जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) की चैंपियन और वेटरन्स समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ✔️ हाल ही में वैज्ञानिकों ने उत्तरी ध्रुव के ऊपर उच्च वायुमंडल में इसके होने की पुष्टि की है. पहली बार देखे गए इस अंतरिक्षीय तूफान को वैज्ञानिकों ने स्पेस हरिकेन (Space Hurricane) नाम दिया है और इसकी ऊंचाई 110 से 860 किलोमीटर थी |
सरकारी नौकरी पाने में आने वाली किसी भी समस्या का तुरंत समाधान हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से पाएं – JOIN Our WhatsApp Group