HAL Recruitment 2020 | हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस और अन्य पदों पर बंपर रिक्तियों की घोषणा की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 5 सितंबर से पहले आवेदन करना होगा| 2000 पदों की इस बड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को HAL Recruitment 2020 Notification जरूर देख लेना चाहिए| इस वेबसाइट के इस पेज पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। HAL recruitment through gate, 2020, HAL Amethi apprentice 2020, HAL recruitment process, HAL internship, HAL recruitment for mechanical engineers, HAL Lucknow recruitment 2020, HAL official website, HAL apprenticeship salary.
HAL Recruitment 2020 Apprentice / Visiting Faculty Member
एच ए एल में डिप्लोमा टेक्नीशियन मैकेनिकल और डिप्लोमा टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल के कुल 15 पद पर आवेदन होंगे| इन पदों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए आरक्षित रखा गया है आवेदनकर्ताओं को टेन्योर बेसिस पर नियुक्ति दी जाएगी| इस नियुक्ति की अवधि 4 साल रखी गई है, इन पदों के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो दसवीं कक्षा के साथ – साथ सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा हासिल कर चुके हों या फिर पूर्णकालिक डिप्लोमा का सर्टिफिकेट अभ्यर्थी के पास हो।
HAL Recruitment 2020 | Posts Details
Apprentice Discipline
Aeronautical / Aerospace
Chemical
Civil
Electrical / Electrical & Electronics
Metallurgy & Material Science
Mechanical / industrial / Industrial Production /
Computer /Computer Science & Technology / Computer Science / Information Science / Information Technology
Electrical & Communication /Avionics / Electronics & Tele-Communication / Industrial Electronics & Instrumentation / Tele-Communication
HAL Recruitment 2020 | Eligibility
1 – उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए।
2 – उम्मीदवार को भारत में किसी मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा बोर्ड से डिप्लोमा / अनंतिम डिप्लोमा प्रमाणपत्र होना चाहिए।
3 – जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद तीन वर्ष (3-वर्ष) पूरे कर लिए हैं, वे पात्र नहीं हैं। अनंतिम डिप्लोमा प्रमाणपत्र / डिप्लोमा प्रमाण पत्र में
4 – उल्लिखित पासिंग की तिथि से हटा दिया गया है, वे अभ्यर्थी जिनके पास पहले से ही अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए पंजीकृत / गुजरना / गुजरना / पहले से ही पंजीकृत है| अन्यत्र शिक्षार्थी अधिनियम पात्र नहीं हैं।
5 – एक या अधिक वर्षों के कार्य अनुभव वाले उम्मीदवार पात्र नहीं हैं।
6 – 5 सभी सेमेस्टर में डिप्लोमा में प्राप्त अंकों को स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए।
Post Details
Apprentices in Ex-ITI, Diploma and Graduate Engineering
Total Vacancy – 2000
Visiting Faculty Members
Total Vacancy – Various
HAL Recruitment 2020 | Eligibility | Experience
मानव संसाधन विकास कार्यक्रम तथा कौशल विकास कार्यक्रम के संकाय द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित एनएससी डिप्लोमा डिग्री कम से कम 10 साल के साथ उद्योग तथा शिक्षण संस्थान में काम करने का अनुभव।
संबंधित विषय ट्रेड अप्रेंटिस परिवेश विकास कार्यक्रम विश्वविद्यालय बोर्ड में डिग्री डिप्लोमा 1 या 2 साल।
अनुभव: आवेदन कर्ता के पास संबंधित ट्रेड का विषय ज्ञान व्यवहारिक अनुभव तथा संचार एवं प्रस्तुति में कौशल होना चाहिए होना अनिवार्य है।
HAL Recruitment 2020 | Age Limit
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की आयु 33 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अधिकतम आयु 33 साल तथा अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों की आयु 31 साल अधिकतम होनी चाहिए
HAL Apprenticeship Salary
(1) मूल वेतन + व्यक्तिगत वेतन: INR 16,820 / –
(2) पात्रता (लगभग) के अनुसार अन्य लाभ और भत्ते: INR 26,280 / – (सी) कुल (लगभग):, INR 43,100 / –

HAL Recruitment 2020 Notification
HAL Recruitment 2020 | How To Apply
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में आवेदन करने से पहले HAL official website पर जाकर कैरियर विकल्प चुनें, जिसमें HAL Recruitment 2020 Notification पर क्लिक करें इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन का पेज ओपन होगा जिसमें अभ्यर्थी उचित जगह पर सही सही जानकारी भरें। आवेदन शुल्क के बारे में इस पेज पर दी गई जानकारी तथा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा दी गई जानकारी का मिलान करने के बाद ही भुगतान करें आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इन सरकारी नौकरियों पर भी ध्यान दें –